Nirmala Sitharaman आज 20 लाख करोड़ के पैकेज की तीसरी किस्त का ऐलान करेंगी | वनइंडिया हिंदी

2020-05-15 140

Detailed information is being given for two days after PM Modi announced a relief package of Rs 20 lakh crore to revive the economy from the view of Kovid-19. Finance Minister Nirmala Sitharaman will present this package in different installments daily till Sunday. He announced the second installment on Thursday. On Thursday, he announced mainly for migrant laborers, poor, small and marginal farmers. Let's know that in the third installment, the Finance Minister will announce for which class of economy.

पीएम मोदी द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर से अर्थव्यवस्था को उबारने के ​लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के ऐलान के बाद दो​ दिन से इसकी विस्तृत जानकारी दी जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार तक रोज इस पैकेज को अलग-अलग किस्त में पेश करेंगी. उन्होंने गुरुवार को दूसरी किस्त का ऐलान किया था. गुरुवार को उन्होंने प्रमुख तौर पर प्रवासी मजदूर, गरीब, छोटे और सीमांत किसानों के लिए ऐलान किया. आइए जानते हैं कि आज तीसरी किस्त में ​वित्त मंत्री इकोनॉमी के किस वर्ग के लिए ऐलान करेंगी.

#EconomicPackage #NirmalaSitharaman #PMModi

Videos similaires